इन
सभी सवाल के जवाब आपको इस पोस्ट मे मिल जाएंगे
दोस्तो आप लोगो ने Rccb केसे कार्य करता है वह तो देख ही लिया होगा.
अगर
नहीं देखा है तो आप तुरंत ही नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख लीजिए इससे क्या होगा की
आपको Test
button के
वर्किंग के बारे में आसानी से समझ आ जाएगा.
यह
भी पढ़े :
RCCB
Kya hai aur kese Kam karti hai
अब आइये पहेले हम इस Diagram को देख लेते है .
हम
टेस्ट बटन की सर्किट को प्राइमरी कॉइल के बाद और सेकंडरी कॉइल के पहले जोड़ते है.
इससे
क्या होता है जैसे ही हम टेस्ट बटन दबाते है वैसे करेंट लोड कि बजाय टेस्ट सर्किट
में लगे रेजिस्टेंस से बहेगा और वह सेकंडरी कॉइल को बायपास करता हुआ सीधा न्यूट्रल
लाइन में वापिस चला जाएगा.
इससे
क्या होगा कि प्राइमरी कॉइल में करेंट बहेगा पर सेकंडरी कॉइल में करेंट नहीं जाएगा
इससे
प्राइमरी कॉइल से फ्लेक्स जेनरेटर होगा और सेकंडरी कॉइल में फलक्स जेनरेट नहीं होगा.
और वही डिफरेंस के कारण मैन कॉइल में मैग्नेटिक फील्ड कि वजह से सेंसिंग कॉइल रिले को एक्टिवेट कर देगा और Rccb ट्रिप हो जाएगी.
Use
of Test Button in RCCB
इसका मुख्य उपयोग Rccb सही तरीके से वर्क कर रही है के नहीं वोह मालूम पड़ जाएगा. वोह अर्थ फॉल्ट में ट्रिप करेगी की नहीं वह मालूम हो जाएगा.
और
मेरी मानिए तो आपको RCCB
को
लगाने के बाद टेस्ट करना ही चाहिए.
1 Comments
Nice
ReplyDelete