Ad Code

Responsive Advertisement

What is RCCB How RCCB works Connection of RCCB in Hindi

RCCB क्या है ?  कैसे काम करती है ? Connection कैसे किया जाता है ? 100% फुल जानकारी
Image Source - Google

#1. What is RCCB (RCCB क्या है)

RCCB का पूरा नाम Residue Current Circuit Breaker. यह हमें अर्थ लीकेज फॉल्ट से प्रोटेक्शन देती है. आप उस पर लगे TEST button से आसानी से पहचान सकते है.यह MCB के मुकाबले काफी advance और सुरक्षा प्रदान करती है. 

यह भी पढ़े:  

MCB Kya hai aur kese Kam karti hai in Hindi 

Difference between MCB and RCCB in Hindi

  

         जैसे ही सर्किट में से अर्थिंग करेंट लिक होता है वैसे ही न्यूट्रल से रिटर्न आने वाले करेंट में डिफरेंस पैदा होता है जो सेंसिंग कोयल के द्वारा relay एक्टिवेट कर देता है और RCCB ट्रिप हो जाती है. आगे हम विस्तारपूर्वक जानेंगे कि RCCB kya hai aur kese kam karti hai. 

कभी कभी ऐसा होता है कि फेस लाइन के मुकाबले न्यूट्रल में ज्यादा करेंट बहेता है उसी condition भी RCCB ट्रिप हो जाएगी.

 

#2. How RCCB works RCCB केसे काम करती है 

यह जानने के लिए आप नीचे दी गई हुई आकृति से काफी आसानी से समझ जाएंगे. 


आप देख सकते है कि लाइन करेंट के कारण Primary Coil में flux generate होता है जिसे हम E1 नाम देंगे. और न्यूट्रल करेंट के कारण Secondary Coil मे flux generate होता है जिसे हम E2 नाम देंगे. हालाकि E1 और E2 फ्लक्स की वैल्यू एकसमान होगी क्योंकि लाइन करेंट और न्यूट्रल करेंट कि वैल्यू समान है. परंतु दोनों करेंट दिशा अलग अलग होने के कारण MAIN COIL में को टोटल उत्पन्न flux की वैल्यू ज़ीरो हो जाएगी. 

 

अब देखते है कि जैसे कोई फॉल्ट के कारण उपकरण की बॉडी में से करेंट पास होता है और हम जैसे ही उसकी बॉडी को छूते है वैसे ही लीकेज करेंट हमारी शरीर में से पसार होके अर्थ में चला जाएगा. और न्यूट्रल करेंट की value में गिरावट आएगी. अब जैसे ही न्यूट्रल करेंट में गिरावट आएगी वैसे ही न्यूट्रल करेंट से होने वाला  flux की वैल्यू कम हों जाएगी और इस डिफरेंस के कारण main coil में flux generate होगा. और उसी flux के कारण सेंसिंग कॉइल में से करेंट generate होगी और वह relay को एक्टिवेट कर देगी. और जैसे ही relay activate होगा वैसे ही वह सर्किट को ट्रिप कर देगा.

 

" इस प्रकार आपका RCCB Concept स्पष्ट हो जाएगा की RCCB को वर्क करने के लिए Earthing कि जरूरत नहीं . वोह सिर्फ और सिर्फ लाइन और न्यूट्रल करेंट के डिफरेंस पर ही कार्य करती है. "

यही मुख्य difference है RCCB और ELCB के बीच मे .

यह भी पढ़े : 

ELCB kya hai aur kese kam karti hai in Hindi 

Difference between RCCB and ELCB in Hindi

 

 #3. Current Rating of RCCB  /ELCB  

                                         RCCB का मूल वर्गिकरण अपने Sensitivity Current Rating के हिसाब से किया जाता है जेसे की 10mA, 30mA, 100mA, 200mA, 500mA इत्यादि. वह मार्केट मे 10A से 100A तक के Current capcity मे मिल जाएगी. 100mA वाली rccb मे जब भी earth मे 100mA करेंट जाएगा तभी वह ट्रिप हो जाएगी. वेसे ही 30mA , 500mA वाली rccb वर्क करती है. नीचे दी गई आकृति से आप सनी से समाज सकते है . 

  • 10mA : इस प्रकार की RCCB काफी sensetive  होती है। इसलिए वह ज़्यादातर मेडिकल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स उपरकरणों  मे ज्यादा उपयोग होती है . 
  • 30mA / 100mA : इस प्रकार की RCCB काफी कोमन होती है. वह ज़्यादातर घरो , ऑफिस वह Commercial जगहो पर Electric Shock से बचने के लिए उपयोग होती है . 
  • 200mA / 500mA : इस प्रकार की RCCB समान्यतः फ़ैक्टरि , कारखाने और बड़ी इंडस्ट्री मे लगाया जाता है जहा पर Earthing Leakage Current का मूल्य ज्यादा हो . 

 

#4. Number of POLE 

                           RCCB मुख्यरूप से 2P और 4P प्रकार की आती है. 

 

  • 2P RCCB :इस प्रकार की RCCB Single Phase Network के लिए उपयोग की जाती है. जेसे की घर,ऑफिस इत्यादि क्योकि उसमे एक phase और एक Neutral होता है . 
  • 4P RCCB :इस  प्रकार की RCCB को Three Phase Network जेसे की फ़ैक्टरि , कारखाने और बड़ी इंडस्ट्री मे उपयोग की जाती है क्योकि वह तीन phase और एक Neutral होता है . 

 

 

#5.Types of RCCB RCCB के प्रकार

                                RCCB तीन प्रकार की होती है AC, A and  B. AC टाइप की rccb एसी सर्किट मे use होती है. A टाइप की rccb भी AC pulse  सर्किट मे use होती है. B टाइप की rccb DC नेटवर्क मे use होती है वह Solar Panel और solar उपकरण मे उपयोग होती है. 

#6. Connection of RCCB (RCCB का कनैक्शन कैसे करते है )

दोस्तो सामान्यरूप से RCCB/ELCB पर लिखा ही होता है की कहा LINE जोड़ना है कहा LOAD कनैक्ट करना है. फिर भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई image क्लिक करिए. 



RCCB/ELCB का सर्किट मे MCB के साथ कनैक्शन केसे करते है वो देखिये.


#7. Test Button in RCCB  (RCCB मे TEST Button क्या होता है)

यह जानने के लिए आप नीचे दिये गए फोटो पर क्लिक करिए 

  

 

 

प्रिय मित्रजन अगर इस पोस्ट से आपकी RCCB के बारे मे थोड़ी भी जानकारी बढ़ी है तो इस पोस्ट को comment और दोस्तो मे Share कीजिये।


Post a Comment

0 Comments