नीचे दिये गए सब सवाल के जवाब आपको इस पोस्ट मे 100% मिल जाएंगे.
Current Carrying capacity of Busbar?
How to calculate Size of busbar ?
Busbar kitna current lega ?
Busbar ka size kese nikale ?
Current Carrying capacity of
Copper busbar ?
Current Carrying capacity of
Aluminum busbar ?
Calculate current rating of
busbar ?
How to find Current rating
of busbar ?
तो इन
सब के लिए आपको बस दो ही लाइन याद रखनी है.
1. कॉपर की करेंट डेंसिटी 1.6A /sq.mm है.
2. एल्युमिनियम की करेंट डेंसिटी
0.8A /sq.mm है.
(अलग
अलग स्टेट और डिपार्टमेंट मे करेंट डेंसिटी की वैल्यू अलग अलग count की जाती है , पर हमने यहा वोही वैल्यू ली है
जो Generally Standard है )
अगर आप
इस पोस्ट को विडियो स्वरूप मे देखना चाहते हो तो लिंक आपको लास्ट मे मिल जाएगा
(1) Current Carrying capacity of busbar? (How to find Current
rating of busbar ?)
मान लो
की आपके पास 20*5 mm का बसबार है.
तो , 20*5
mm बसबार का क्रॉस सेक्शन एरिया = 20*5 =100 sq.mm होगा.
अब आपको
ये बसबार कितना एम्पियर करेंट लेगा ये जानना है , तो इसके लिए फॉर्मूला है.
- कॉपर बसबार के लिए
Current Capacity = C/S area * Current Density
= 100 * 1.6
= 160 A
यानि
, 20*5mm का कॉपर का बसबार 160A तक करेंट ले सकता है.
- एल्युमिनियम बसबार के लिए
Current Capacity = C/S area * Current Density
= 100 * 0.8
= 80 A
यानि
, 20*5mm का एल्युमिनियम का बसबार 80A तक करेंट ले सकता है.
(2) How to calculate size of Busbar ? (How to find size of
Busbar?)
तो मान लो की आपको 200A के करेंट के लिए बसबार choose करना है. तो इसके लिए फॉर्मूला है.
- कॉपर के लिए
Size = Current
/ Current Density
= 200 / 1.6
= 125 sq. mm
यानि
, आप 200A करेंट के लिए कॉपर का एसा कोई भी बसबार
ले सकते हो जिसका क्रॉस सेक्शन एरिया 125 sq. mm हो. Exa. 25*5 mm
- एल्युमिनियम के लिए
Size = Current
/ Current Density
= 200 / 0.8
= 250 sq. mm
यानि
, आप 200A करेंट के लिए एल्युमिनियम का एसा कोई
भी बसबार ले सकते हो जिसका क्रॉस सेक्शन एरिया 250 sq. mm
हो. Exa. 25*10 mm
0 Comments